भंडारा ब्यूरो : महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले हमेशा से अपनी दमदार छवि के लिए जाने जाते रहे हैं. यह ऐसे राजनेता है जिन्हें तुरंत जवाब देना पसंद है. अपनी इसी छवि के अनुरूप नाना पटोले भंडारा जिले की साकोली तहसील के पिंडकेपार गांव में पहुंचे। वैसे ये गांव उन्हीं के क्षेत्र में है. यहां बंगाल क्रिकेट मंडल का टूर्नामेंट होने जा रहा था. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन पटोले के हाथों किया गया.
मतदार संघातील ग्राम पिंडकेपार ता. साकोली येथे बंगाल क्रिकेट मंडळा तर्फे आयोजित क्रिकेट टुर्नामेंट उद्घाटन सोहळा प्रसंगी. pic.twitter.com/KK6QcDI3m0
— Nana Patole (@NANA_PATOLE) January 16, 2021
बंगाल क्रिकेट मंडल के इस टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान नाना पटोले ने हाथ में बल्ला थाम लिया। जैसे ही गेंदबाज ने पहली गेंद डाली पटोले ने बल्ले से गेंद को बाउंड्री पार करा दिया। हालांकि गेंदबाज की दूसरी गेंद पर वह बल्ला घुमाते रह गए. उल्लेखनीय है कि इन दिनों कांग्रेस की राजनीतिक पिच पर महाराष्ट्र के प्रदेशाध्यक्ष का भी टूर्नामेंट चल रहा है. इसमें विदर्भ के कद्दावर नेता विजय वडेट्टीवार और नाना पटोले का भी नाम रेस में है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की इस बीच पर नाना पटोले कैसा खेल दिखाते हैं