नागपुर ब्यूरो : शिवसेना के संस्थापक बालासाहब ठाकरे जी के जयंती दिवस के उपलक्ष्य में नागपुर शहर शिवसेना द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, पदाधिकारियों व शिव सैनिकों ने इस समय रक्तदान शिविर मै भाग लिया व उसे सफल बनाया.
शहर के तमाम क्षेत्रों में शिवसेना द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में संपर्क प्रमुख विधायक दुष्यंत चतुर्वेदी, महानगर प्रमुख प्रमोद मानमोडे, शहर प्रमुख नितिन तिवारी, शहर संघटक मंगेश कषीकर, विशाल बरबटे , शहर सचिव मुन्ना तिवारी, युवासेना जिला युवा अधिकारी हितेश यादव,महाराष्ट्र वाहतूक जिला प्रमुख नितिन नायक,सह सभी मुख्य पदाधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज कर बालासाहब को माल्यार्पण कर वंदना की.
पूर्व नागपुर में गुड्डू रहांगडाले,श्रीकत कैकाडे , अंकुश भोवते,अंगद हीरोंडे,विष्णु बनपेला, अक्षय मेश्राम,धीरज फंदी,हरीश रामटेके,अजय दलाल, गौरव महाजन, दक्षिण नागपुर में शहर प्रमुख दीपक कापसे,विशाल कोर्के,मुकेश रेवतकर, चद्रशेखर राव,रमेश काकडे,राजकुमार राउत, सागर चरडे, मध्य नागपुर में किशोर पराते, नाना झोड़े, पुरषोत्तम कंद्रिकर, उत्तर नागपुर में ओम यादव,आशीष हड़गे,अब्बास अली, महेश ठाकुर, पश्चिम में विकास आंभौरे, राम कुकडे, दक्षिण पश्चिम में दीपक पाठक ,प्रवीण शर्मा, शुशिला नायक ने रकदान शिविरों के आयोजन द्वारा पूरे नागपुर शहर से ८३४ यूनिट रक्त शिवसेना द्वारा संयोजित किया गया.
रक्त दान शिविर आयोजन के लिए दुष्यंत चतुर्वेदी ने इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय(मेयो), शासकीय महाविद्यालय व रुग्णालय,सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल,जीवन ज्योति ब्लड बैंक, डागा हॉस्पिटल, हेडगेवार ब्लड बैंक,लाइफलाइन ब्लड बैंक,रेनबो ब्लड बैंक के डॉक्टरों व स्टाफ का आभार माना.