Home मेट्रो Nagpur | पूर्व नागपुर में मेट्रो संवाद कार्यक्रम हुआ

Nagpur | पूर्व नागपुर में मेट्रो संवाद कार्यक्रम हुआ

817

नागपुर ब्यूरो : उन्नति फ़ॉउडेशन व छात्र जागृति संस्था कीं ओर से पूर्व नागपुर स्थित पगारिया लॉन में मेट्रो सवांद का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महा-मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ.ब्रजेश दीक्षित ने रामझूला से पार्रडी मेट्रो ट्रेन चलने का समय निर्धारित किया.

मध्य व पूर्व नागपूर की जनता को होने वाले लाभ उपस्थित जन-समुदाय को बताया. इस अवसर पर प्रमुखता से पूर्व नागपुर के आमदार श्री कृष्णा खोपड़े, वर्धमान अर्बन को.आँप बैंक के अध्य्श अनिल पारख, उन्नति फ़ॉउडेशन के अतुल कोटेचा, नगरसेवक व छात्र जागृति के निशांत गांधी सहित सामाजिक, धार्मिक, व्यापारी समुदाय के सुधी जनो क़ी उपस्थिति रही.