Home हिंदी वीडियो : सी-60 के शौर्य गीत को आप भी देखें, रोंगटे खड़े...

वीडियो : सी-60 के शौर्य गीत को आप भी देखें, रोंगटे खड़े हो जाएंगे

1257

गडचिरोली जिला पुलिस के विशेष अभियान दल (सी- 60) के नक्सल विरोधी अभियान के दौरान के साहस को आज हर कोई जानता है. नक्सल के आतंक के खिलाफ में देश के विभिन्न राज्यों ने अपनी नक्सल विरोधी फोर्स बनायीं है. लेकिन महाराष्ट्र के गडचिरोली पुलिस दल ने आदिवासी और अपने अन्य जांबाज जवानो को सिमित साधनो से ट्रेनिंग देकर ऐ फ़ोर्स का गठन किया है जो नक्सलियों को नाकों चने चबावा रही है. इसी विशेष अभियान दल की शौर्य गाथा को दर्शाने के लिए हाल में वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो को अगर आप भी देखेंगे तो आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम अपने रीडर्स के लिए यहाँ इस वीडियो की लिंक भी दे ह रहा है.

वीडियोग्राफी क्रेडिट : संतोष नादरगे और देवेंद्र पिदुरकर