दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मान
नई दिल्ली ब्यूरो : दिल्ली के विज्ञान भवन में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के हाथों अमरावती की पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह को “कोविड वुमेन वॉरियर्स द रियल हीरो” पुरस्कार प्रदान किया गया. यह पुरस्कार केंद्र सरकार के महिला व बाल विकास मंत्रालय की ओर से उन्हें दिया गया.
At the 29th Foundation Day of the @NCWIndia , met and felicitated some heroes from the real-life, the #COVID19 women warriors. #NariShakti pic.twitter.com/oWrfEALkir
— Prakash Javadekar (Modi Ka Parivar) (@PrakashJavdekar) January 31, 2021
कोरोना महामारी में नाशिक जिले की तत्कालीन ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. आरती सिंह ने लॉकडाउन के दौरान मालेगाव में निडर होकर कार्य करते हुए स्थिति पर नियंत्रण रखा था. उनके इसी कार्य को देखते हुए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया. उल्लेखनीय है कि डॉ. आरती सिंह गढ़चिरोली जिले के भामरागढ़ जैसी सुदूर तहसील के एसडीपीओ पद को संभाल चुकी है. वह नागपुर की जिला पुलिस अधीक्षक का पद भी संभाल चुकी है.