नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने अंदाज और अपने डांस के लिए खूब जानी जाती हैं. नोरा फतेही का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नोरा भारती सिंह के शो ‘खतरा-खतरा’ के स्टेज पर ‘साकी-साकी’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. नोरा फतेही के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम के रीडर्स के लिए यहां वीडियो भी शेयर किया जा रहा है.
https://www.instagram.com/p/CDvC6BxB2iH/?utm_source=ig_web_copy_link
वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा फतेही के डांस करने के बाद राघव जुयाल, आदित्य, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी डांस कर रहे हैं. नोरा जमीन पर लेटकर अपना सिग्नेचर स्टेप करती नजर आ रही हैं. दिलबर से लेकर साकी साकी तक हर गाने में नोरा फतेही का अलग ही अंदाज देखने को मिला है. हाल ही में एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ में अहम भूमिका निभाई. फिल्म में उनके ‘गर्मी सॉन्ग’ ने तो रिलीज होने से पहले ही धमाल मचाकर रख दिया. वहीं, अब जल्द ही एक्ट्रेस नोरा फतेही अजय देवगन के साथ फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आएंगी.