Home हिंदी वायरल : रिपोर्ट आई निगेटिव तो कोविड सेंटर में ‘फिकर नॉट’ गाने...

वायरल : रिपोर्ट आई निगेटिव तो कोविड सेंटर में ‘फिकर नॉट’ गाने पर करने लगे डांस

731

कोरोना वायरस भारत में पैर पसार चुका है. बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों और गावों में भी संक्रमण फ़ैल रहा है. इससे सभी चिंतित हो रहे है. वहीं, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आ रही है वो लोग जश्न मना रहे हैं. सोशल मीडिया में कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां लोग अनोखी तरह से निगेटिव रिपोर्ट आने का जश्न मना रहे हैं. मध्यप्रदेश के कटनी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. कटनी के जिला अस्पताल मे बने कोविड केयर सेंटर का वीडियो सामने आया. कोविड सेंटर में भर्ती मरीजो की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वो डांस कर रहे हैं.

https://twitter.com/Anurag_Dwary/status/1295622996694986752

एक ही परिवार के 8 सदस्य कोविड केयर सेंटर में भर्ती थे. लकिन सभी की रिपोर्ट बाद में निगेटिव आई तो परिवार ने कोविड सेंटर में ही डांस करना शुरू कर दिया. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की सुपरहिट फिल्म छिछोरे के सॉन्ग ‘फिकर नॉट’ पर डांस किया. डांस कर परिवार ने लोगों को संदेश दिया कि कोरोना से डरना नहीं है बल्कि उसका डटकर सामना करना है.