Home हिंदी Washim । तराला शरीफ में सय्यद अकबर अली शाह कलंदर साहब का...

Washim । तराला शरीफ में सय्यद अकबर अली शाह कलंदर साहब का सालाना उर्स

817

वाशिम ब्यूरो : तराला शरीफ में सय्यद अकबर अली शाह कलंदर साहब का सालाना उर्स की शुरुवात दरगाह के सज्जादा नशीन सैय्यद बदरूद्दीन साहब ( आगाह बाबा जान) व सय्यद सिराजुद्दीन कलंदर साहब ( फाक़िराबाद) के शुभ हाथों हुआ। इस समय भारत में अफ़ग़ानिस्तान की जनरल काउंसिल कुमारी जाकिया वरदक व उनके साथ आए भारत में अफ़ग़ानिस्तान के सचिव शफीकुल्लह इब्राहिमी साहब प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

खदान संदल कमेटी के अब्दुल लतीफ खान व कुद्दुस खान की तरफ से दरबार में चादर शरीफ व नियाज़ कराई गई और भारत में अमन व शांति की दुआ मांगी गई। इस अवसर पर अफगानिस्तान के दोनों मेहमानों का स्वागत ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स कमेटी के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद वसीम के हाथों किया गया। इस समय इरफानुल्लाह खान मुजावर और जावेद इकबाल भी मौजूद थे l इस मौके पर हाजी अफजल भाई पान वाले, आसिफ शैख कपास् वाले, तारिक़ पटेल, नावेद भाई, सलमान भाई, इंजिनियर सरवत अली, खालिद खान और हज़ारों की संख्या में श्रद्धालू उपस्थित थे।