Home हिंदी Nagpur | छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर 55 लोगों ने किया...

Nagpur | छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर 55 लोगों ने किया रक्तदान

757

नागपुर ब्यूरो: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर यशोधरा नगर, पीली नदी परिसर में पीस फॉर ह्यूमिनिटी एंड मल्टीपर्पज सोसायटी, नागपुर की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस दौरान परिसर के लोगों ने 55 बैग रक्तदान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना शोएब कासमी ने की. इस दौरान मौलाना अब्दुल कबीर, मौलाना बशीर, आसिफ निहाल, प्रकाश वासेकर, ताराचंद शेंडे, कलीम अंसारी, नौशाद अंसारी, शमशेर भाई, अब्दुल लतीफ, हाफिज अब्दुल बासित, जकरिया भाई, शारीक भाई, मुदस्सिर भाई मौजूद थे. रक्तदान शिविर में मेयो हॉस्पिटल के डॉ. चेतन और उनकी टीम का सहयोग मिला.