Home Science Mars Landing | नासा के पर्सिवियरेंस रोवर ने भेजी मंगल ग्रह की...

Mars Landing | नासा के पर्सिवियरेंस रोवर ने भेजी मंगल ग्रह की पहली फुटेज, यहां देखें वीडियो

854

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ ने मंगल ग्रह की ताजा फुटेज का एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो नासा के पर्सिवियरेंस रोवर ने मंगल ग्रह से भेजा है. रोवर ने पैराशूट की मदद से मंगल ग्रह की लाल धरती पर लैंड करने के एक एक पल को कैमरे में कैद किया है. चार दिन पहले यानि 19 फरवरी को पर्सीवरेंस रोवर धरती से टेकऑफ करने के सात महीने बाद सफलतापूर्वक मंगल ग्रह पर लैंड हुआ था.


वीडियो में क्या-क्या दिखा?

रिकॉर्ड 25 कैमरे वाले पर्सिवरेंस रोवर ने अलग-अलग एंगलों से मंगल की लाल बजरी वाली धरती को कैद किया है. मंगल ग्रह की सतह के इतने करीब का वीडियो पहली बार सामने आया है. वीडियो के मुताबिक, मंगल ग्रह की सतह उबड़ खाबड़ है. सतह पर बीच बीच में बड़े गड्ढे भी दिखाई दे रहे हैं.

मंगल ग्रह को देखकर बिल्कुल ऐसा लग रहा है मानो कोई रेगिस्तान हो. जैसे जैसे रोवर मंगल ग्रह की सतह के नजदीक आता है, उसके जेट से फेंकी जा रही हवाओं की वजह से सतह पर तेजी से मिट्टी उड़ने लगती है. ये वीडियो तब का है जब रोवर सतह से महज 20 मीटर की दूरी पर है. सतह के करीब पहुंचते ही रोवर के आठों पहिए खुलने लगते हैं और महज कुछ सेकंड में ही रोवर मंगल ग्रह की सतह पर लैंड कर जाता है.

मंगल ग्रह पर पानी की खोज करेगा पर्सिवरेंस

बता दें कि पर्सिवरेंस मंगल ग्रह पर कार्बनडाईआक्साइड से ऑक्सीजन बनाने का काम करेगा और मंगल ग्रह पर पानी की खोज करेगा. साथ ही मंगल ग्रह की जमीन के नीचे जीवन के संकेतों का अध्ययन करेगा. पर्सिवरेंस मंगल ग्रह के मौसम और जलवायु का अध्ययन भी करेगा.