Home हिंदी वायरल : बच्चे ने छड़ियों से दिया ज़बरदस्त म्यूज़िक, आईएएस भी बोले...

वायरल : बच्चे ने छड़ियों से दिया ज़बरदस्त म्यूज़िक, आईएएस भी बोले अमेज़िंग !

777

सोशल मीडिया में वायरल होने वाले कुछ वीडियो इतने अद्भुत हैं कि उन्हें बार-बार चलाकर देखा जा सकता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में है. जहां एक बच्चे ने बड़े ही शानदार तरीके से ड्रमिंग स्किल्स दिखाईं. उसने छड़ियों से ज़बरदस्त म्यूज़िक दिया. सोशल मीडया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ट्वीटर पर इस वीडियो को @ikaveri नाम की यूजर ने शेयर किया है.

कावेरी द्वारा साझा किए गए वीडियो ने अब कई लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है, क्योंकि बच्चा बड़े ही शानदार तरीके से म्यूजिक दे रहा है. उल्लेखनीय है की ये वीडियो देखने के बाद छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर अवनीश शरण @AwanishSharan ने अपनी प्रतिक्रिया में ‘अमेज़िंग’ लिखा है.