नागपुर ब्यूरो : नागपुर के छात्र सिद्धांत सिंगलकर का नॅशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) के लिए चयन हुआ है. एनडीए में मार्च 2021 से शुरू होने वाले 145 वे कोर्स के लिए यूपीएससी द्वारा हाल ही में घोषित मेरिट लिस्ट में सिद्धांत ने ऑल इंडिया स्तर पर अच्छा स्थान प्राप्त किया है.
सिद्धांत के पिता संदेश सिंगलकर भी भारतीय वायु सेना में कार्यरत थे. मां स्मिता हाईकोर्ट में वकील है तथा भाई शौर्य दसवीं कक्षा का छात्र है. नीरी मॉडर्न स्कूल नागपुर से मैट्रिक्युलेशन के बाद, नागपुर के ‘फोर्सेस फाऊंडेशन’ के संचालक लेफ्टनंट कर्नल महेश देशपांडे और श्रीमती स्फूर्ती एम. देशपांडे ने सिद्धांत को औरंगाबाद के सर्व्हिसेस प्रीपेरेटरी इन्स्टिट्यूट औरंगाबाद (एसपीआई) में दाखिले के लिए प्रशिक्षण दिया.
बचपन से ही सिद्धांत का भारतीय सेना जॉइन करके देशसेवा करने का ख्वाब था जो कड़ी मेहनत एवं योग्य मार्गदर्शन से पूरा हो सका. उसने कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता, ‘फोर्सेस फाऊंडेशन’ के लेफ्टनंट कर्नल एम.पी. देशपांडे (सेवा निवृत्त) एवं एसपीआई को दिया है.