Home हिंदी वायरल : झोपड़ी में तेंदुए ने दिया बच्चों को जन्म, वीडियो की...

वायरल : झोपड़ी में तेंदुए ने दिया बच्चों को जन्म, वीडियो की सोशल मीडिया में धूम

761

एक मादा तेंदुए ने महाराष्ट्र के नासिक के इगतपुरी इलाके में एक झोपड़ी के अंदर चार शावकों को जन्म दिया. नन्हे शावकों के एक वीडियो ने अब सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. वन विभाग अब शावक को अलग स्थान पर ले जाने के लिए तेंदुए का इंतजार कर रहा है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को यहां देखे…

वन विभाग अधिकारी गणेशराव जोले ने बताया कि, ‘मादा तेंदुए ने इगतपुरी में एक झोपड़ी के अंदर चार बच्चों को जन्म दिया. वे सभी सुरक्षित और स्वस्थ हैं. हम तेंदुए के शावक को दूसरी जगह ले जाने का इंतजार कर रहे हैं. भीतर में शावक होने के कारण, हम अब तेंदुए को नहीं पकड़ सकते.’ समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया गया है. इसे 21 हजार लोगों ने लिखे किया है. वहीं इसे 3 हजार से ज्यादा लोगो ने रीट्वीट भी किया है.