एक मादा तेंदुए ने महाराष्ट्र के नासिक के इगतपुरी इलाके में एक झोपड़ी के अंदर चार शावकों को जन्म दिया. नन्हे शावकों के एक वीडियो ने अब सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. वन विभाग अब शावक को अलग स्थान पर ले जाने के लिए तेंदुए का इंतजार कर रहा है. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को यहां देखे…
#WATCH Maharashtra: A leopard gave birth to four cubs inside a hut in Igatpuri area of Nashik yesterday. Forest Official says, "all the cubs are healthy and safe." (Video Source: Forest Department) pic.twitter.com/AMA5xXLNHJ
— ANI (@ANI) August 18, 2020
वन विभाग अधिकारी गणेशराव जोले ने बताया कि, ‘मादा तेंदुए ने इगतपुरी में एक झोपड़ी के अंदर चार बच्चों को जन्म दिया. वे सभी सुरक्षित और स्वस्थ हैं. हम तेंदुए के शावक को दूसरी जगह ले जाने का इंतजार कर रहे हैं. भीतर में शावक होने के कारण, हम अब तेंदुए को नहीं पकड़ सकते.’ समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया गया है. इसे 21 हजार लोगों ने लिखे किया है. वहीं इसे 3 हजार से ज्यादा लोगो ने रीट्वीट भी किया है.