मुंबई ब्यूरो: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को भी कोरोना के संक्रमण ने अपना शिकार बना लिया है. उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है.
अक्षय कुमार ने ट्विट किया कि मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं खुद को आसोलेट कर रहा हूं. मैं होम क्वारंटाइन रहूंगा और जरूरी मेडिकल केयर लूंगा. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो मेरे संपर्क में आए हैं, वे भी अपनी कोविड जांच करा लें.
अक्षय कुमार के जल्द स्वस्थ होने के लिए उनके शुभचिंतकों की तरफ से शुभकामनाएं आ रही हैं. राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी ट्विट कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.