गढ़चिरोली ब्यूरो : गढ़चिरोली जिले में पुलिस को नक्सलवादियों के खिलाफ में बड़ी कामयाबी मिली है. जिले की एटापल्ली तहसील के पैदी जंगल में सी 60 दल ने एक मुठभेड़ में 13 माओवादियों को मार गिराने की जानकारी मिल रही है. मारे गए नक्सलियों में 6 पुरुष व 7 महिला शामिल है.
यह मुठभेड़ गढ़चिरोली के पैदी के जंगल में चल रही है.जानकारी अनुसार सुरक्षा बल कल रात से ही पैदी जंगल इलाके में विशेष अभियान पर था इसी दौरान यह मुठभेड़ हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि और 4 से 5 नक्सल घायल है. यह अभियान पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कलवानिया , समीर शेख, सोमय मुंडे, एसडीपीओ भाऊसाहब ढोले के मार्गदर्शन में किया गया. पुलिस ने घटनास्थल से बड़े पैमाने पर हथियार बरामद किए है.
पहले दो नक्सलियों को मारा था…
आज की इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ी हानि पहुंची है. इस वर्ष की यह गढ़चिरोली पुलिस की सबसे बड़ी कामयाबी के तौर पर भी देखा जा सकता है. उल्लेखनीय है कि 13 मई 2021 को गढ़चिरोली पुलिस ने 2 नक्सलियों को मार गिराया था. लगातार नक्सलियों का खात्मा किये जाने से जिले में नक्सलियों पर पुलिस दल भारी पड़ता दिख रहा है.
गृहमंत्री पाटिल विदर्भ में…
उल्लेखनीय है कि कल से राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल विदर्भ के ही दौरे पर है. एक तरह से गढ़चिरोली पुलिस का यह उनके लिए एक तोहफा माना जा सकता है. गृह्मंमंत्री ने गढ़चिरोली पहुंच कर टीम का अभिनंदन किया है.
हाथीगोटा की घटना का लिया बदला…
उल्लेखनीय है कि 21 मई 2009 को गढ़चिरोली जिले के हाथीगोटा जंगल इलाके में घात लगाकर बैठे नक्सलवादियों ने पुलिस दल पर हमला किया था. उस घटना में जिला पुलिस के 16 जवान शहीद हुए थे. जिसमे 5 महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थी. आज की इस कामयाबी को जिला पुलिस द्वारा नक्सलियों से लिया गया बदला भी माना जा सकता है. उल्लेखनीय है कि गश्त लगा रहे पुलिस दल पर नक्सलवादियों ने उस समय चौतरफा हमला किया था.