Home हिंदी Photo Gallery | नागपुर के साथ विदर्भ में तमाम जगहों पर बारिश...

Photo Gallery | नागपुर के साथ विदर्भ में तमाम जगहों पर बारिश का खूबसूरत नजारा, सामने आईं तस्वीरें

ऐसा कौन है जिसे मॉनसून का इंतजार नहीं था. मॉनसून की बारिश ने दस्तक देने के साथ ही आगे की ओर बढ़ते हुए पुरे देश में हर किसी के दिल में उम्मीद के बीजो को अंकुरित कर दिया है. विदर्भ में तो ये खासी अच्छी प्रकार से बरस रहा है. विदर्भ में इसकी आमद होने के बाद बदरा भी जमकर बरस रहे हैं.

मानसून के सक्रिय होने से नागपुर के साथ विदर्भ के कई हिस्सों में बारिश हो रही है जिससे वहां का मौसम सुहावना बना हुआ है. विदर्भ के अधिकाँश हिस्सों में लगातार बारिश होने से किसान भी खुश है. हालांकि किसानो का कहना है कि और बारिश जरुरी है.

बारिश की फुहारों की वजह से इस मौसम में प्रकृति के नजारे और भी खूबसूरत हो गए हैं. नागपुर के फोटोग्राफर उमेश वर्मा ने बारिश की बूंदो के बिच प्रकृति के निखरते हुए इसी सुंदरता को ख़ास “आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम” के रीडर्स के लिए अपने कैमरे में कैद किया है. इन तस्वीरो में बारिश की बुँदे और प्रकृति की सुंदरता देखते ही बन रही है.