Home राजकारण Nagpur | जम्बो कार्यकारिणी के साथ राष्ट्रवादी ने शुरू की मनपा चुनाव...

Nagpur | जम्बो कार्यकारिणी के साथ राष्ट्रवादी ने शुरू की मनपा चुनाव की तैयारी

4 विधानसभा अध्यक्ष बदले, 28 महाचिव, 34 उपाध्यक्ष, 28 सचिव नियुक्त

नागपुर ब्यूरो: आगामी महानगरपालिका के चुनाव पर नजर रखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में जम्बो शहर कार्यकारिणी घोषित की है. चुनाव से पूर्व संगठन को मजबूत बनाने के प्रयास के साथ ही पुरानी कार्यकारिणी के 4 विधानसभा अध्यक्षों को बदला गया है.

शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे ने पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल की मौजूदगी में कार्यकारिणी की घोषणा की. कार्यकारिणी में 28 महाचिव, 34 उपाध्यक्ष, 28 सचिव, 14 संगठन सचिव और 3 सहसचिव नियुक्त किए गए हैं. 9 लोगों को कार्यकारिणी सदस्य तथा 3 को प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है. खास बात यह है कि एक तरफ चुनाव से पूर्व पार्टी के विस्तार के लिए सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास होता दिखा तो दूसरी तरफ पुराने 4 विधानसभा अध्यक्षों को बदला गया है.
उत्तर नागपुर के अध्यक्ष विशाल खांडेकर, पूर्व के रवींद्र इटकेलवार, दक्षिण के अशोक काटले व मध्य नागपुर के मिलिंद मानापुरे को शहर कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है. वहीं, श्रीकांत शिवणकर सहित सतीश इटकेलवार, नूतन रेवतकर और संतोष सिंह नए प्रवक्ता बनाए गए हैं.