नागपुर ब्यूरो: नागपुर की कबिरा कॉन्वेंट एंड जूनियर कॉलेज की छात्राओं ने हाल ही में घोषित हुए स्टेट बोर्ड कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणामों में शानदार सफलता अर्जित की है. सर्वाधिक 90 प्रतिशत अंकों के साथ प्रशंसा शेंद्रे टॉप पर रहीं.
इसके अलावा रिया बिसेन ने 87 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया. वहीं, वंशिता बहादुरे (81%) ने तीसरा और आचल तिवारी (80%) ने चौथा स्थान प्राप्त किया.



